लालगंज आज़मगढ़ । देर से ही सही शारदा सहायक खंड 23 लालगंज रजवाहा में पानी छोड़े जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है। यहाँ से गुजरने वाली नहर के पानी से देवगाँव क्षेत्र के सैयद मलिकपुर , तरफ़क़ाज़ी , बगही , मोलनापुर , पठान पुरवा , सिकरौरा आदि गाँव के किसान सिंचाई करते है पानी आते ही गेहूं की सिचाई में अन्नदाता जुट गए हैं नहर में पानी के इंतजार में बर्बाद हो रही फसल की खबरें हमारी न्यूज़ में चलाई गई थी । खबर चलाए जाने के एक सप्ताह बाद नहर में पानी पहुंचने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।विभागीय अधिकारियों ने 15 दिसंबर को पानी छोड़े जाने और एक सप्ताह में पानी पहुंच जाने का दावा किया था। एक सप्ताह तो नहीं लेकिन 25 दिसंबर की सुबह पानी पहुंच गया जिसे लेकर किसानों में खुशी की लहर है। क्षेत्र के किसान सूबाष कुमार बिरजु प्रजापति , कैलाश प्रजापति, ख़ैर अहमद, सहजादे खान, सोनू कुमार, लालती देवी, कमाल अहमद, बिंद्रा प्रजापति , रजिंदर कुमार, अशोक कुमार, शारिफ़ अहमद , माज़ खान आदि का कहना है कि लेट से ही सही विभाग की तरफ़ नहर में पानी छोड़ा गया है। पानी न आने से रबी की फसलें बर्बाद हो रही थीं। अब पानी आ गया है तो फसलों की सिचाई हो सकेगी।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …