मार्टिनगंज आजमगढ़ । प्रधान संघ विकासखंड मार्टिनगंज जनपद आजमगढ़ ने मुख्यमंत्री को पंचायत सहायक की नियुक्ति की विरोध में अपनी मांग रखते हुए उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी मार्टिनगंज को ज्ञापन दिया ज्ञापन सौंपते हुए प्रधान संघ के अध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि सरकार ग्राम सभा में विभिन्न पदों की नियुक्ति सामुदायिक शौचालय पर शौचालय सखी एवं ग्राम सचिवालय पर पंचायत सहायक (कंप्यूटर ऑपरेटर कम डाटा एंट्री) की नियुक्ति की घोषणा की गई है जिसका मानदेय वेतन भुगतान ग्राम सभा के वित्त से किया जाना है जो उचित नहीं है क्योंकि अधिकतम ग्राम सभाओं का वार्षिक बजट ग्राम सभाओं के आवश्यक संरचनात्मक विकास हेतु पहले से ही बहुत कम है यदि सरकार वास्तविक रूप से ग्राम सभाओं के विकास के लिए गंभीर है तो उपर्युक्त नियुक्तियों का भुगतान जो मानदेय के रूप में किया जाना है सरकार स्वयं करें या ग्रामसभा के लिए अलग से वित्त की व्यवस्था करें ताकि ग्राम सभाओं के विकास में रुकावट ना आए।वही प्रधान संघ उपाध्यक्ष बृजेश पाठक ने कहां की जो भी नियुक्तियां ग्राम सभा में हो रही है और उनका मानदेय ग्राम सभा की नींद से सरकार दे रही है जबकि ग्राम सभा की निधि बहुत ही कम है इसी वजह से प्रधान संघ नियुक्तियों का पुरजोर विरोध करता है एवं सरकार से मांग करता है कि इनके मानदेय भुगतान हेतु अलग से वित्त की व्यवस्था की जाए अथवा भर्ती को रद्द किया जाए इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र यादव, उपाध्यक्ष बृजेश पाठक, कोषाध्यक्ष दिलीप यादव, महामंत्री दिनेश मौर्या, सुनील जायसवाल, बब्लेश राजभर, अशोक राजभर. मुन्ना लाल बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता अबुशाद अहमद