लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव थाना क्षेत्र के तिरौली गांव में भट्ठा मजदूर की हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। जानकारी अनुसार जिला रामगढ थाना क्षेत्र के भुरकुडा गांव निवासी धनेश्वर विश्वकर्मा (50) अपने परिवार के साथ तिरौली गांव स्थित एक ईट भट्ठे पर रहकर मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। भट्ठे पर ईट के चट्टे पर सोने के लिए गए थे। अचानक एचटी करंट की चपेट में आने से झुलस कर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।