भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने देशी वासियो से अपील की है की 15 अगस्त कोरोना महामारी के देखते हुए मास्क का प्रयोग करते हुए शारीरिक दूरी बना कर इस देश के महा पर्व को मनाए साथ ही उन्होंने सभी देश वासियो लालगंज व देवगाँव की समस्त जनता को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी |
