लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज से देवगाँव आ रही 33 केवी लाइट का पोल गिर जाने से देवगाँव फ़ीडर से सम्बंधित देवगाँव कंजहित बसही बनारपुर आदि पूरे इलाक़े की लाइट पूरी रात बाधित रही बारिश के बाद दिन में धूप निकल जाने से जहाँ दिन भर उमस वाली गर्मी रही तो वही पूरी रात लाइट ना रहने से छोटे बड़े बच्चे सभी परेशान हुए जानकारी के लिए पूरी रात लोग पावर हाउस को फ़ोन करते रहे मगर देवगाँव सब स्टेशन में तैनात बिजली कर्मचारियों ने अपना फ़ोन ऑफ़ कर सोना सही समझा रूल के हिसाब से जहाँ कर्मचारियों को जानकारी अदान प्रदान करने के लिए फ़ोन विभाग की तरफ़ से दिया जाता है जो लाइट जाने पर फ़ौरन बंद कर दिया जाता है जो बेहद दुःखद है सुबह से ही विभाग के लाईनमेन सुनील के मय साथियों साथ पोल को सही करने में जुट गये थे जिनके साथ देवगाँव व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार भी साथ में लगे रहे खबर लिखे जाने तक पोल को सही करने का कार्य को पूरा नही किया जा सका था ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में 33केवी के पोल गिरने से देवगाँव फ़ीडर से सप्लाई होने वाली सभी इलाक़ों की लाइट पूरी रात रही बाधित ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …