लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र के कलीचाबाद गांव में खुली नालियों को साइफन लगाकर बनवाए जाने का काम आरंभ होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है। प्रधान प्रतिनिधि बोधराज सरोज ने बताया कि यह काम रामबचन गौंड़ के घर से लेकर नंदू गुप्ता के घर तक कराया जा रहा है ताकि हमारे गांव के लोगों को गंदे पानी की दुर्गंध तथा आवागमन में होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल सके। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि ऐसी कई नालियां है जिसे साइफन या पाइप लगाकर दुरुस्त कराने का काम शीघ्र ही किया जाएगा, ताकि गांव में आवागमन में लोगों को असुविधा न हो। ग्रामीणों ने कहा जो काम वर्षों से नहीं हो पा रहा था उसे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा कराए जाने से उन्हें काफी खुशी मिल रही है। अब हमारा गांव भी स्वच्छ रहेगा।
Home / BREAKING NEWS / कलीचाबाद में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने रामबचन गौंड़ के घर से नंदू गुप्ता के घर तक नाली निर्माण का कार्य कराया आरंभ, ग्रामीणों में खुशी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …