मेंहनगर आजमगढ़। मेंहनगर तहसील क्षेत्र के गंजोर ग्राम में भाजपा कार्यकर्ता की चुनाव के बाद विगत दिनों हत्या कर दी गयी थी इस प्रकरण को लेकर किसी व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ के ट्वीटर हैंडल पर यह शिकायत की गयी कि ‘यह हत्या राशन वितरण को लेकर की गयी है। इस सूचना को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी सतीश चन्द्रा को गंजोर ग्राम में जांच के लिए भेजा गया। जांच के दौरान आपूर्ति अधिकारी ने गाँव के लगभग सौ से ज्यादा लोगों से अलग-अलग पूछताछ की और वास्तविकता जानने की कोशिश की। ग्रामीणों ने ट्वीटर हैंडल की सूचना को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि हमें ग्राम के कोटेदार से कोई शिकायत नहीं है कोटेदार की राशन वितरण प्रणाली से सभी संतुष्ट हैं। राशन वितरण से हत्या का कोई सम्बन्ध नहीं है। इस मौके पर आपूर्ति निरीक्षक रणवीर भी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / राशन वितरण में हुई हत्या के आरोप के सम्बंध को लेकर मेंहनगर पहुँची टीम ने की जाँच पड़ताल ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …