लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमले के मुकदमे में फरार चल रहे एक आरोपित हमलावर को सोमवार की सुबह मोलनापुर ब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया । छह अगस्त को बाइक सवार दो हमलावरों ने एक कारोबारी को गोली मारकर भाग गए थे । इस घटना में शामिल एक आरोपित को पुलिस ने कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार कर लिया था । जबकि दूसरा आरोपित पुलिस पकड़ से फरार चल रहा था । देवगांव कोतवाल मंजय सिंह सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह उक्त जानलेवा हमले के मुकदमे में फरार चल रहे दूसरे आरोपित को भी मोलनापुर ब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर लिया । पकड़ा गया आरोपी चन्दन पाठक उर्फ शिवाकान्त पाठक पुत्र अजय पाठक ग्राम करिया गोपालपुर थाना देवगांव का निवासी है । पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया । पूछताछ में चंदन ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी रंजीत मौर्य के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था । अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं