लालगंज आज़मगढ़ । तरवा॔ थाना क्षेत्र के कटता गांव में रात में कमरे में पंखे से विवाहिता का लटकता शव पाए जाने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के मायके वालों के पहुंचने पर पूछताछ के बाद शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ के दौरान मृतका के भाई ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है जानकारी अनुसार गाजीपुर जिले के भुड़कुंड़ा थाने के जाही गांव निवासी कल्पनाथ चौहान की पुत्री रीना की शादी छह वर्ष पूर्व तरवां थाना के कटता गांव निवासी रामप्रवेश के साथ हुई थी। पति रामप्रवेश रोजी रोटी के लिए मुंबई में रहकर नौकरी करता था । घर पर रीना अपने सास-ससुर के साथ रहती थी। रात में रीना ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी लगाकर कर जान दे दी। जिसकी जानकारी परिजनो को होने पर घर में कोहराम मच गया ।