लालगंज आज़मगढ़ । अल-अमीन नेशनल स्कूल मंगरावां के यूकेजी के छात्र फौजान अली पुत्र साजिद अली ने पांच साल की उम्र में कुरान का नाज़रा पूरा करके एक उल्लेखनीय काम किया है। लॉकडाउन के चलते घर में रहकर पढ़ाई कर रहे फौजान अली निवासी बिसहम मेहनगर इस समय बसही इकबालपुर स्थित अपने ननीहाल में रहता है। नाना मास्टर नजरुद्दीन, पूर्व बेंक प्रबंधक रफीउद्दीन, बड़े पिता डॉ मुहम्मद तारिक इस्लाही, मामा मास्टर अनीस अहमद, रईस अहमद, जियाउद्दीन, अतीक-उर-रहमान, फैज-उर-रहमान, मौलाना हबीब-उर-रहमान, अबू हुजैफा और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसकी इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी है तथा उसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान की हैं।