लालगंज आज़मगढ़ । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला मंत्री राहुल राय के नेतृत्व में आज गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के तहत रामचंद्रपुर सोठौली ग्राम के बीएसएफ में रहकर देश सेवा करते हुए शहीद हुए शंकर राय एवं विनोद राय के शहीद स्मारक पर साफ सफाई एवं माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा निकाली गई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। साफ सफाई के उपरांत राहुल राय ने कहा कि देश के वीर जवानों की शहादत हम कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे। सदी से लेकर आज तक हमारे देश के अनेक जवान शहीद हुए हैं जिनकी बहादुरी को हम शत शत नमन करते हुए यह प्रतिज्ञा करते हैं कि हम वीर शहीद जवानों का कभी भी अपमान नहीं होने देंगे। कार्यक्रम जिला मंत्री राहुल राय के नेतृत्व में भव्य तरीके से हुआ इस अवसर पर जिला महामंत्री अंकुर राय, रजनीश जयसवाल, विकास जयसवाल, सोनी सोनकर, रोशन राय छोटू राय, आफत कुमार एवं सैकड़ों युवा मोर्चा भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं