Breaking News
Home / BREAKING NEWS / बहादुरपुर गांव में राम जानकी वैश्य समाज की बैठक हुई आयोजित, शिक्षा पर दिया गया बल

बहादुरपुर गांव में राम जानकी वैश्य समाज की बैठक हुई आयोजित, शिक्षा पर दिया गया बल


लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज ब्लाक क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सोमवार को राम जानकी वैश्य समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बता दें बहादुरपुर में लगभग 200 वैश्य समाज के लोग रहते हैं। बैठक मे वैश्य समाज के दबे कुचले लोगो के उत्थान के लिए विशेष चर्चा की गई। संरक्षक मानिकचन्द गुप्ता जी ने कहा समाज के बच्चों को शिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है जब तक वैश्य समाज शिक्षित और संगठित नही होगा तब तक समाज का उत्थान नही होगा और मजबूती नहीं मिलेगी। राम जानकी वैश्य समाज समिति के प्रवक्ता सोमनाथ गुप्ता ने कहा कि जब हम संगठित रहेंगे तभी हमारी मजबूती बनेगी और राजनीतिक व सामाजिक पूछ होगी। हम लोग यह प्रण करें कि कम खाएंगे लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएंगे। इसके बाद हमे राजनीतिक व समाजिक कार्यो में बढ़ चढ कर हिस्सा लेना होगा ताकि अपना अधिकार प्राप्त कर सकें। समिति के सभी सदस्यों ने रामजानकी वैश्य समिति के गठन पर खुशी जाहिर की। सभी के सहयोग से समाज के लिए विवाह शादी में बर्तन आदि का पूरा सेट खरीदा गया तथा राम जानकी वैश्य समाज के सभी लोगों के लिए यह बर्तन निशुल्क उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर राम जानकी वैश्य समिति बहादुरपुर के संरक्षक मानिक चंद गुप्ता, अध्यक्ष हरिश्चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवमंगल गुप्ता, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार गुप्ता, महासचिव राजकुमार जयसवाल, सचिव अनिल मनोज, लेखा जोखा परीक्षक एवं प्रवक्ता सोमनाथ गुप्ता, संगठन सचिव रामानुज, अंकित तथा अन्य सदस्यगण मे लाल चंद गुप्ता, पप्पू, राम आसरे, विजय, कन्हैया गुप्ता, अजय सेठ, राजेश सरोज, दीपक, संजय, सतीश, रमेश, दिनेश, प्रेम, गुड़ई आदि उपास्थित रहे।

 

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज में छात्राओं को उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में किया गया जागरुक

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज …

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

error: Content is protected !!