मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार देर शाम उपजिलाधिकारी मेंहनगर संत रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आगामी दशहरा और दीपावली त्यौहारों के मद्देनजर शकुशल संपन्न कराने हेतु कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई।जिसको संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी मेंहनगर ने कहा कि आगामी त्योहार सौहार्दपूर्ण और भाईचारे की भावना के साथ मनाया जाय ,गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने और त्यौहारों में मिठास घोलने और खुशियों को बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि सभी समुदायों के लोग आपसी तालमेल और सूझबूझ से अच्छे माहौल में मनाने का कार्य करें।साथ ही रामलीला कमेटी और दुर्गा पूजा समितियों को ताकित किया कि किसी भी नई पंरपरा की शुरुआत न करें।मूर्ति विसर्जन के लिए निर्दिष्ट स्थान का ही उपयोग करेंगे। पूजा पाण्डालों मे डीजे शासन द्धारा निर्धारित समय के बाद न बजाए साथ ही तेज आवाज के लिए निर्धारित डिसमिल से ज्यादा न बजाए।त्यौहारों में खलल डालने वाले लोगों निगाह रखें और समय से पुलिस और प्रशासन को समय से सूचना देकर किसी बड़ी घटना होने से अवश्य बचाऐं।वहीं थाना प्रभारी बंसत लाल ने उपस्थित लोगों से त्यौहारों में शांति के लिए सहयोग मांगा और शरारती तत्वों को चिंन्हित करते हुए पुलिस को सूचित करने के लिए आग्रह किया और साथ ही कहा कि सूचना देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस मौके पर चेयरमैन अशोक चौहान, कमलेश कुमार मधुकर, विरेंद्र आर्य, मंदीप सिंह, सुधीर राय बब्बू, शाहिद खान, माजिद, मुन्ना, और दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / उपजिलाधिकारी मेंहनगर ने शांति बैठक में कहा आगामी त्यौहारों में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटें, सौहार्दपूर्ण तरीका से मनाए त्योहार
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …