लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील जो हमेशा भीड़ से गुलज़ार रहती थी तो वही सोमवार को यहाँ पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की थी जिसके चलते आज सोमवार को लालगंज के सभी सरकारी दफ़्तर में कामकाज बंद रहा वही तहसील बंद रहने से पूरे परिसर में सन्नाटा छाया रहा जो की आम दिनो में यहाँ काफ़ी चहल पहल देखी जाती थी कुछ लोग ऐसे भी देखे गये जिन्हें बंदी की जानकारी नही होने के चलते तहसील परिसर में दूर दराज़ से कार्य के लिए आए थे वो लोग भी निराश होकर बैरंग लौटे वही तहसील के बाहर भी काफ़ी शांति छायी रही जहाँ रोज़ सैकड़ों की संख्या में आस पास की दुकान में काफ़ी भीड़ देखने को मिलती थी वो दुकान भी आज तहसील बंद होने के चलते बंद रही ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज तहसील में सोमवार को रहा कामकाज बंद राजकीय शोक के तहत बंद रही तहसील नही दिखी भीड़
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …