मेहनगर आज़मगढ़ । मेहनगर तहसील के खजुरा ग्राम सभा में पंचदेव दुर्गा मंदिर में राम कथा का आयोजन किया गया जिसमें कथावाचक अंकित चतुर्वेदी जी महाराज ने राम जन्म के बारे में विस्तार से लोगों को बताया कि राम का जन्म क्यों हुआ था उन्होंने कहा कि रावण के अत्याचार से पूरी पृथ्वी पर कहीं पर शांति नहीं थी लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे जिसे देखते हुए विष्णु भगवान ने पृथ्वी पर राम जन्म का अवतार लिया और राक्षसों का संहार किया
इस प्रवचन को सुनने के लिए अगल बगल गांव के तमाम लोग इकट्ठा हुए वहीं 11 वर्ष के बालक ने तबला बजाकर सबका मन विभोर कर दिया और कथा को सुनने के बाद लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया कथा के आयोजन का आज चौथा दिन है यह कथा एक सप्ताह तक चलेगा कथा के उपरांत ढोलक मजीरा के साथ लोग भजन कीर्तन भी करते देखे है कथा के समापन पर 27 अगस्त को पंचदेव दुर्गा मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा इस मौके पर अमित सिंह ,निशांत सिंह, हेमन्त सिंह, सन्दीप बर्मा, मुख्य आयोजक कर्ता उपस्थित रहे।