लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज मे दी बार एसोसिएशन की आपात बैठक मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजस्थान व हिमाचल के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करतेहुए दो मिनट का मौण धारण किया गया। कल्याण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समर बहादुर सिंह एडवोकेट ने कहा कि कल्याण सिंह ने कुर्सी को महत्व न देकर राम जन्मभूमि के लिए अपनी कुर्सी को त्याग दिया था।अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी की। इसके साथ ही अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से विरत रहने की निर्णय लिये। बैठक में रविंद्र प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, अंजनी सिंह, दयाशंकर सिंह, देवधारी राम, सुरेंद्र कुमार सिंह, विनय शंकर राय, आनंद कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार, राजनाथ यादव, रविंद्र यादव, शिव प्रकाश यादव, संतोष कुमार सिंह इत्यादि अधिवक्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
