मेहनगर आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील मेंहनगर के बिंद्राबाजार स्थित संजय विश्वकर्मा अपनी जमीन पर निर्माण कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों द्वारा उन्हें रोका जा रहा है। जिससे विश्वकर्मा परिवार ने पुलिस प्रशासन और आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है जानकारी अनुसार आशा देवी पत्नी शोभनाथ यादव निवासी वजीरमलपुर के मूल निवासी है जिन्होंने संकट्ठा, चमेली, प्रभावती देवी, से पश्चिम की तरफ जमीन बैनामा करवाई थी। लेकिन अशोक यादव पुत्र शोभनाथ द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि 24 कड़ी जमीन मैंने पूरब की तरफ लिया है जिसमें संजय द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन परिजनों से बात करने पर उन्होंने बताया कि जमीन पश्चिम दिशा की तरफ बैनामा की गई है जो कि चौहद्दी के साथ मूल दस्तावेज में दर्ज है, जिसे चकबंदी अधिकारी फूलपुर की टीम ने पैमाईश करते हुए संजय विश्वकर्मा के पक्ष में अधिकारी के समक्ष भेज चुकी है क्या कुछ कहना है पीड़ित का आप को भी सुनाते है ।
मेहनगर से जय शर्मा की रिपोर्ट
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं