लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्र में अनलॉक के पहले दिन ही उचक्कों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया उचक्कों ने पेशन निकाल कर आ रहे वृद्ध के झोले से 24 हज़ार उड़ा डाले जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के मुमताज़ अहमद पुत्र स्वर्गीय विलायत हुस्सैन उम्र 85 वर्ष निवासी गड़हीपार देवगाँव अपनी पेंशन निकालने लालगंज यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया गये थे कुल 24 हज़ार निकाल कर वो घर जाने के लिए टेम्पो में बैठे इसी वक़्त पहले से घात लगाए दो उचक्के भी आटो में बैठ गये कुछ दूर जाने पर पैसे निकाल लेने के बाद कोई कार्य कह कर दोनो उच्चके आटो से उतर गये मुमताज़ अहमद देवगाँव घर के लिए उतरे तो उन्हें झोला फटा मिला और पैसे नही देख उनके होश उड़ गये आनन फ़ानन उन्होंने घटना की जानकारी अज्ञात उचक्कों के ख़िलाफ़ तहरीर दे कर कोतवाली देवगाँव में दी पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जाँच पढ़ताल में जुट गई है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं