मेंहनगर आजमगढ़ | स्थानीय थाना क्षेत्र के करनेंहुवा गांव में शाम 5:00 के करीब चुनावी रंजिश में दो पक्षों में कहासुनी के बीच विवाद बढ़ गया।और दोनों पक्षों के लोग गालियां देते हुए लाठियों से एक दूसरे को ऊपर हमला कर दिया।हमले में महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर लाया गया जंहा डाक्टरों ने ईलाज शुरू किया करनेंहुवा गांव के पूर्व प्रधान और गांव के ही यादव बस्ती से प्रधानी चुनाव में वर्तमान प्रधान के साथ देने को लेकर अनबन और कहासुनी हुई थी।आज सुबह पूर्व प्रधान के पक्ष वालों ने दुसरे पक्ष के एक युवक पर आरोप लगाते हुए पूछताछ करने गए थे।इस बीच दोनों में विवाद होने लगा ।गांव के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को निपटाने का प्रयास किया।बावजूद इसके दोनों पक्ष शाम को एकबार फिर आमने सामने हो गए, और जमकर लाठियां भांजी।घायलों की तरफ से स्थानीय थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था
मेहनगर से जय शर्मा की रिपोर्ट