गम्भीरपुर आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर मार्टिनगंज मार्ग पर जहरुद्दीनपुर (बसिरहा ) दुर्गा जी के मंदिर के पास शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई जिसमें गोठाव गांव निवासी पन्ने लाल राजभर 50 वर्ष पुत्र श्यामू राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए। अधेड़ व्यक्ति कोई कार्य से बाजार जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया टक्कर लगते बाइक खाई में पेड़ लड़कर पलट गई उनके साथ सुभाष पुत्र रामसमुझ राजभर ग्राम गोठाव थाना गंभीरपुर भी घायल हो गए । आनन-फानन में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया । जहाँ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं