मेहनाजपुर आज़मगढ़ । तरवां ब्लाक सभागार में को प्रधान संघ का चुनाव किया गया सभी प्रधानों की उपस्थिति में ओंकार सिंह को प्रधान संघ का अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव दिया गया जिसके बाद सभी की सर्वसम्मति से ओंकार सिंह उर्फ मटरू सिंह को संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया। चुने जाने के बाद ओंकार सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा। ब्लाक के प्रधानों की हर लड़ाई में उनके साथ रहूंगा। इस मौके पर मान सिंह, नरेंद्र चौबे, मंजीत, उपेंद्र प्रजापति, दिनेश मद्धेशिया, राकेश, आदि प्रधान उपस्थित रहे।
