लालगंज आज़मगढ़ । श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लालगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला लालगंज के नगर इकाई लालगंज कार्यकारणी क्या आज शनिवार को संदीप जी तहसील विस्तारक महाराजगंज एवं लालगंज के जिला संयोजक प्रज्ञान राय के द्वारा गठन किया गया। इसमे प्रतीक राय को नगर मंत्री और रामजनम को नगर अध्यक्ष शेखर व अतुल यादव को उपाध्यक्ष, ऋषभ राय, सौरभ राजभर, विवेक राय, गगन तिवारी सह मंत्री, एस एफ डी प्रमुख संदीप यादव, सह एसएफ़डी प्रमुख पीयूष पांडे ,सोशल मीडिया प्रमुख शरद मिश्रा , छात्रा प्रमुख नीलू यादव, सह छात्रा प्रमुख रुखसार बानो, कार्यकारी सदस्य शिवम शर्मा, निखिल कश्यप , निखिल , सूरज पांडे को बनाया गया इसके साथ ही राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख तमन्ना एसएफ़एस प्रमुख अमन राय ,सह एसएफ़एस अमन शर्मा को बनाया गया।