लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगाँव में रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज विधायक आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आज़ाद व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षक एवं पूर्व प्रधान इन्द्रमणी यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर बीके त्रिपाठी द्वारा की गयी। अतिथियों एवं निदेशक ने समस्त शिक्षकगणों, कर्मचारीगणों एवं छात्र, छात्राओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामना देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उपस्थित मुख्य अतिथि आजाद अरिमर्दन तथा संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर त्रिपाठी द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षक इन्द्रमणी यादव को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आजाद ने शिक्षकों को समाज का मजबूत आधार स्तम्भ बताते हुये संस्थान के लिये हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने घोषणा की कि संस्थान को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क का कार्य एवं स्ट्रीट लाइटों का कार्य 6 करोड़ की लागत से अतिशीध्र कराया जायेगा। संस्थान के निदेशक बीके त्रिपाठी द्वारा संस्थान में कार्यरत युवा शिक्षकों से यह आग्रह किया कि संस्थान में छात्र एवं छात्राओं के विकास एवं प्रगति के लिये हमेशा सहयोग प्रदान करते रहें। संस्थान के कुलसचिव डॉक्टर अम्बरीष सिंह ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुये देश के द्वितीय राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन्न के जीवन व्यक्तित्व को शिक्षकों एवं छात्रों से साझा करते हुये कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम के अन्त में संयोजक अशोक यादव द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Home / BREAKING NEWS / राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …