लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार की सुबह सुहुका अबीरपुर गांव के समीप से किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार मेहनाजपुर क्षेत्र की निवासी एक किशारी का बीते माह अपहरण कर दुष्कर्म किया गया था पुलिस ने कुछ दिन बाद अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया था। वहीं आरोपी युवक पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। उक्त किशोरी डंडवल गांव स्थित अपने मामा के घर रह रही थी। फरार चल रहा आरोपी युवक गुरुवार की सुबह पीड़ित किशोरी से मिलने जा रहा था। तभी मेहनाजपुर थाना के सब इंस्पेक्टर अतीक अहमद ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे आरोपित युवक को सुहुका अबीरपुर गेट के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक उपेन्द्र पुत्र कैलाश ग्राम नरवां थाना मेहनाजपुर का निवासी है अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अतीक अहमद सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
