Breaking News
Home / BREAKING NEWS / मेहनाजपुर निवासी सादिक अंसारी से साइबर अपराधियों ने की थी लाखों की धोखाधड़ी हुआ गिरफ़्तार ।

मेहनाजपुर निवासी सादिक अंसारी से साइबर अपराधियों ने की थी लाखों की धोखाधड़ी हुआ गिरफ़्तार ।


लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर निवासी सादिक अंसारी ने पिछले साल दस सितंबर को साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ में शिकायत दर्ज की थी। उसने शिकायत की थी कि साइबर ठगों ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन करके कहां आपके यहां नरगिस को लड़की पैदा हुई हैं ।लाडली योजना के तहत सरकार की तरफ से लडकी के खाते मे छह हजार भेजा जाना है। उसने धोखे से पंजाब नेशनल बैंक की डिटेल एवं ओटीपी हासिल कर ली और ढाई लाख रूपए निकाल लिया । सादिक अंसारी की सूचना के आधार पर साइबर थाने में धोखाधड़ी व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था विवेचना के दौरान बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई थाने के बारीडीह गांव निवासी सरजू मंडल पुत्र दुखन मण्डल और वहीं के चकाई बाजार निवासी मो. अफजल पुत्र मो. अजमल का नाम प्रकाश में आया। इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए की परमिशन मिलने पर साइबर क्राइम थाना टीम ने सात सितंबर को रात लगभग नौ बजे सरजू मण्डल को उसके गांव बाराडीह से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से घटना में प्रयुक्त कालिंग मोबाईल भी बरामद किया । गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाकर न्यायालय सीजेएम आजमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया है अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, गोल्ड मेडल प्राप्त कांस्टेबल मनीष सिंह, कांस्टेबल एजाज खान,कांस्टेबल महिपाल यादव और कांस्टेबल संजय कुमार साइबर शामिल रहे।

 

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

प्राथमिक विद्यालय मार्टिनगंज में विदाई समारोह का आयोजन, कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने स्कूल को कहा अलविदा, मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत

🔊 पोस्ट को सुनें मार्टिनगंज, आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के शिक्षा क्षेत्र मार्टिनगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय …

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

error: Content is protected !!