बोगरिया आजमगढ़। तरवॉ के प्राथमिक विद्यालय सराय में आजाद कल्याण समाज सेवा समिति वह ग्राम प्रधान के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवॉ के सौजन्य व सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन मेगा कैम्प का नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 580 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।इस मेगा कैम्प में पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा लोगों की भीड़ को सम्भालने के लिए पुलिस दिन भर डटी रही वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह 8.00 बजे से ही लोग विद्यालय के प्रांगण में लाइन लगाकर खड़े हो गए। कार्यकर्ताओं द्वारा निःशुल्क रजिस्ट्रेशन लोगों का कराया गया।टीकाकरण 11 बजे से शुरू किया गया जो देर शाम तक चला इस कार्यक्रम में दिव्यांगों को विशेष सहयोग के साथ उनका वैक्सीन लगाई गई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव व उनके सहयोगी साथियों ने इस अवसर पर लोगों का विशेष सहयोग किया इस अवसर पर संस्था के सचिव बृजभूषण रजक के साथ प्रमोद कुमार प्रजापति, फार्मासिस्ट , कंचन भारती स्टाफ नर्स , अजय यादव सी एच ओ, शमा परवीन सी एच ओ , सोनी स्टाफ नर्स सहित ग्राम प्रधान स्वाति देवी , रेखा चौहान, संजय यादव, शशि भूषण कनौजिया , सुमन देवी, अमेरिका कुमार, मनोज कुमार यादव, संजय यादव, जय श्रीवास्तव, हिमांशु सिंह उर्फ जंगली, मानस मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …