लालगंज आज़मगढ़ । वाराणसी-बाबतपुर एयरपोर्ट रोड स्थित होटल में व्यवसायी से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर रज्जाक सहित दो देवगाँव निवासी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है व्यवसायी संजय मौर्य की तहरीर पर फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर रज्जाक उर्फ इशराक उर्फ चिन्ना निवासी बहवल लालगंज प्रतापगढ़, राजेश सिंह निवासी देवगांव आजमगढ़, कृष्ण पाल सिंह निवासी उपेन्दा देवगांव आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक इनोवा, तीन स्मार्ट फोन, एक आई कार्ड जिस पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा हुआ बरामद किया गया है पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ निवासी रज्जाक अपने तीन साथियों के साथ बीते मंगलवार को गोइठहां के रहने वाले गुटखा कारोबारी संजय मौर्य की फैक्ट्री पर फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर बन कर पहुंचा और जांच के नाम पर फैक्ट्री में कई लापरवाही गिनाई। 20 लाख रुपये देने पर मामला सेट हुआ। कारोबारी ने पैसा देने के लिए बाबतपुर स्थित एक होटल में बुलाया था। रात में पहुंचे रज्जाक सहित तीन अन्य युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।