Breaking News
Home / BREAKING NEWS / सेंट जेवियर्स हाई स्कूल लालगंज में मणिका हिंदी सप्ताह का हुआ आयोजन

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल लालगंज में मणिका हिंदी सप्ताह का हुआ आयोजन


लालगंज आज़मगढ़ । राष्ट्रभाषा हिंदी के विकास और उत्थान के लिए समर्पित सेंट जेवियर्स परिवार 13 सितंबर से 18 सितंबर तक हिंदी सप्ताह का आयोजन करेगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा पूरे सप्ताह की प्रार्थना सभा का संचालन और कार्यान्वयन हिंदी भाषा में होगा। सप्ताह का प्रत्येक दिन हिंदी के मूर्धन्य लेखकों और कवियों को समर्पित होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को महादेवी वर्मा और सुभद्रा कुमारी चौहान, बुधवार को हरिवंश राय बच्चन, जयशंकर प्रसाद। गुरुवार को मुंशी प्रेमचंद, राम सिंह दिनकर शुक्रवार को रहीम व कबीर, शनिवार को तुलसी और सूरदास पर प्रार्थना सभा की जाएगी। जबकि 14 सितंबर को अंतरसदनीय प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित की जाएगी। प्रत्येक सदन से 4 छात्र प्रतिभागी शामिल होंगे जिसमें 2 पक्ष तथा 2 छात्र विपक्ष में बोलेंगे। इसी प्रकार वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। समूह क में आज की पीढ़ी स्वतंत्र या स्वच्छंद? समूह ख में टोक्यो ओलंपिक कितना आशाजनक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही निबंध लेखन प्रतियोगिता कक्षा 6 से कक्षा 8 तक 16 सितंबर को तथा कविता पाठ प्रतियोगिता 15 सितंबर कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक सभी छात्र-छात्राओं द्वारा कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को कार्यक्रम का आरंभ हिंदी प्रार्थना के साथ किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती व खड़ी बोली हिंदी के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का आरंभ किया गया। प्रार्थना सभा में छात्राओं ने भारतेंदु हरिश्चंद्र के जीवन परिचय तथा हिंदी भाषा के योगदान पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य वीणा सिंह ने छात्र छात्राओं के बीच आगामी सप्ताह होने वाले प्रतियोगिताओं की जानकारी प्रदान की। अतिथि अमित सिंह परमार ने छात्रों के बीच हिंदी के प्रचलन व सम्मान पर जोर देने की बात कही। प्रार्थना सभा में उप प्रधानाचार्य अभिषेक यादव, समन्वयक अखिलेश पाठक, सुधीर सिंह, राजेंद्र सिंह, नीलम राय, हेमलता सिंह, सुमन उपाध्याय, सचिन माथुर, प्रमोद गुप्ता आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

किसान की मेहनत में आग लगने का सिलसिला जारी पकरौल गांव में भी आग लगने से 50 बोझ गेहूं जलकर हुआ राख

🔊 पोस्ट को सुनें दीदारगंज-आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पकरौल गांव में शुक्रवार को दोपहर दिन …

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

error: Content is protected !!