लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में बढ़ रहे कोरोनो के बीच जहाँ मेडिकल दवाओं की कालाबाज़ारी की जा रही उसे रोकने हेतु लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने लालगंज बाज़ार के सभी मेडिकल स्टोरो पर औचक निरीक्षण किया उन्होंने तहसील लालगाज मार्केट में सेजल, राजश्री , शिवम, शुक्ला और कई अन्य मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर कोविड़ 19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया
साथ ही कोरॉना किट से संबंधित दवाओं का स्टॉक देखा गया साथ ही उन्होंने ने कहा की अगर कोई कोविड के लक्षण वाला आता है तो कोविड प्रोटोकॉल के तहत दवाएं दे प्रतिदिन रजिस्टर मेंटेन करे और प्रति दिन रजिस्टर की कॉपी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजे ताकि उनकी मॉनिटरिंग की जा सके रजिस्टर न बनाने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी
साथ ही उन्होंने मेडिकल स्टोर मालिकों से कोविड की किट भी रखने की सलाह दी इस मौक़े पर ड्रग इंस्पेक्टर भी बताया गया की कोरोना के चलते नियमित तौर पर निरीक्षण करते रहे इस अवसर पर लालगंज एसडीएम के साथ सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी, चौकी प्रभारी अनील सिंह उपस्थित रहे ।