मेहनगर आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के सरदार गंज ग्राम में एक युवक ने अपने पड़ोस की युवती को शराब के नशे में चाकू मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि आशीष चौहान पुत्र दशरथ चौहान अपनी पत्नी प्रियंका और माँ सोनावती से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था। उसे पैसा देने से माँ और पत्नी ने इंकार कर दिया। इस पर वह गुस्से में आकर झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ता देख पत्नी और माँ अपने पड़ोसी त्रिलोकी चौहान के घर में जाकर छुप गयीं। क्रोधित आशीष पड़ोसी त्रिलोकी चौहान के घर पर पथराव करने लगा और धमकी देने लगा। उसी समय त्रिलोकी चौहान की पुत्री प्रियंका बाहर निकल कर उसे रोकने का प्रयास किया तभी अचानक आक्रोशित आशीष ने लाठी डंडे व उसे चाकू मार कर उसे घायल कर दिया। जिसमे चाकू के वार से प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल सीएचसी मेहनगर पर ले जाया गया घटना की सूचना पर पुलिस जानकारी लेकर जाँच पढ़ताल में जुट गई ।
 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					