लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा का बिगुल बजते ही सभी पार्टियाँ सक्रिय हो गयी है और क्षेत्र में बैठक चुनावी रणनीति व जनसम्पर्क शुरू हो गया है इसी क्रम में लालगंज के कोटा खुर्द, अहिरौली, गोपालपुर, गडौली, खनियरा सहित अन्य क्षेत्रों में लालगंज विधानसभा अल्पसंख्यक अध्यक्ष सहीम अहमद खान के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया गया और पार्टी की विचारधारा व पूर्व में समाजवादी सरकार में किए गये कार्यों को अवगत कराकर लोगों को जागरूक किया
साथ ही लालगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बेचई सरोज को भारी मतों से जिताने की अपील की गयी इस अवसर पर लोगों ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया इस जनसम्पर्क अभियान में मोहम्मद ताहिर के साथ , नदीम शेख़, अब्दुल्ला , अमित कन्नौजिया , सुभम . सलोक यादव, मोहम्मद शाहआलम, अरमान अहमद , तनवीर अहमद सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।