लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव फ़ीडर से चलने वाली लाइट पूरी रात गुल रहने के बाद सुबह मुँह दिखा कर कुछ मिनट में गई तो गुरुवार देर शाम तक क्षेत्र की बिजली गुल रहने से लोगों के इन्वर्टर आदि बैठ गये। इस समय लोग टंकी में पानी चढ़ाने से लेकर मोबाइल चार्ज करने तक पूरी तरह परेशान नजर आने लगे। यही नहीं मोबाइल के नेट्वर्क भी इससे प्रभावित हो चुके हैं जिस से लोगों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मचारियों ने बताया की फ़ाल्ट के कारण बिजली काटी गई है। खोजबीन की जा रही है। फ़ाल्ट के मिलने के बाद इसे दुरुस्त करने की प्रक्रिया आरंभ करते हुए बिजली बहाल की सप्लाई बहाल करने का प्रयास किया जाएगा। इसी बीच कभी हल्की कभी तेज लगातार बारिश होने के चलते फ़ाल्ट ढूंढने में भी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल बिजली गायब है और लोग इसके आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं सबसे अधिक परेशान लोग टंकी में पानी चढ़ाने और मोबाइल चार्ज करने को लेकर देखे जा रहे हैं विभागीय लापरवाही कहे या कर्मचारीयों का ढीलापन पिछले कई घंटो से ग़ायब हुई बिजली को सही नही किया जा सका पानी मोबाइल के लिए लोगों को जनरेटर का सहारा लेना पड़ा ।