लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव क्षेत्र मे भारी बारिश से जहाँ धान की खेती लहलहा उठी और यह बारिश धान की खेती के लिए काफी लाभदायी साबित हुई वहीं देवगांव के निचले इलाके में लबालब पानी भर गया। साथ ही सड़के जलमग्न हो गई इसी क्रम मे देवगांव के मेहनाजपुर रोड पर विश्वकर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स में पूरी तरह पानी भर गया और दुकानदार का काफी नुकसान हो गया। दुकानदार बच्चूलाल विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी दुकान में पानी भरने से बनाकर रखा गया मोटर आदि पानी मे डूब गया जिससे उनका काफी नुकसान हो गया लगातार हुई बारिश से देवगाँव सभी निचले हिस्सों में पानी पूरी तरह भर गया है जिससे लोगों को आवागमन में काफ़ी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा है

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं