लालगंज आज़मगढ़ । प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में आजाद कल्याण समाज सेवा समिति व ग्रामप्रधान की देख रेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवां के स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें कुल 730 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगायी गयी। हिमांशु सिहं, रजनीश कुमार यादव और संदीप सिंह पटेल पुलिस कर्मियों का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। टीका लगवाने के लिए सवेरे 8 बजे से ही लोग विद्यालय प्रांगण में लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। कार्यकर्ताओं द्वारा निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया गया। तत्पश्चात कोविड-19 वैक्सीनेशन 12 बजे से शुरू हुआ। कार्यक्रम में दिव्यांगों को विशेष वरीयता प्रदान करते हुए उनका वैक्सीनेशन पहले किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीतू कश्यप, प्रधान पति हेमंत कश्यप तथा अन्य सहयोगियों द्वारा विशेष सहयोग किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव बृजभूषण रजक व मीडिया प्रभारी जय श्रीवास्तव ने निःशुल्क शिविर में भागीदारी करने वालो में अजय यादव सीएचओ तरवां, रिचा मौर्य सीएचओ, आशा संगिनी सरोज चौहान, नीरज मौर्य सहायक, सावित्री यादव, एएनएम, दिनाय गीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री, मुन्नी मौर्या आंगनवाड़ी सहायिका आदि का आभार व्यक्त किया।
Home / BREAKING NEWS / वीरपुर में कोविड -19 वैक्सीनेशन मेगा कैम्प में 730 लोगों को लगया गया कोरोना का टीका |
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …