लालगंज आजमगढ़ । निहुला गांव के ग्रामीणो ने रंजिश में युवक को फंसाने का आरोप लगाते हुए एसपी आज़मगढ़ से शिकायत कर जांच की मांग की है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के निहुला गांव के दर्जनों ग्रामीण शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे। एसपी को दिए गये प्रार्थना पत्र के माध्यम से ग्रामीणो ने बताया कि क्षेत्र के बकिया पेट्रोल पम्प के पास देवसरन का छोटा पुत्र राजकुमार इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाता है, बड़ा पुत्र देवकुमार वाराणसी में एलएलबी की परीक्षा दे रहा है। गांव में विकास कार्यो में हुए घोटाले की जांच के लिए उसका बड़ा पुत्र आलाधिकारियो के यहां शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। इसी रंजिश को लेकर गांव के पूर्व प्रधान ने पहले वाराणसी में उसके पुत्र पर हमला करवाने की कोशिश किया पर कामयाब नही हुआ तो अब स्थानीय पुलिस की मिली भगत से उसके छोटे पुत्र की दुकान पर दो आदमी भेजकर एक झोला रखवा दिया। कुछ ही देर बाद वहां पुलिस आ गई और झोले की जांच की तो उसमें सब्जी के नीचे से असलहा व कारतूस निकला। इसी बात को लेकर पुलिस ने उसके छोटे पुत्र राजकुमार को थाने उठा ले गई और असलहा तस्करी में फंसा दिया। ग्रामीणों ने दावा किया कि दुकान पर दो लोगों द्वारा उक्त झोला रखने का घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है। ग्रामीणो ने एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मांग किया है कि जांच कर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जाए व निर्दोष को रिहा किया जाए।