मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के जमकी गांव में गुरुवार की सुबह समय 4:30 बजे चौहान बस्ती में रिहायशी कच्चा मकान अचानक भरभरा गिर गया। भोर होने के कारण गृह स्वामिनी सुभावती पत्नी अच्छे लाल चौहान ही जगी थी बाकी घर के सदस्य बेटियां और बच्चे सो रहे थे।जबतब लोग कुछ समझ पाते सभी दीवार के मलबे में दब गए।जिससे अन्दर बधीं तीन बकरियाँ मर गई तो वही सुभावती, संध्या व नाती कार्तिकेय और बहु कंचन मलबे में दब गई जिनके शोरगुल को सुन पड़ोसियों ने मलबा हटा कर निकाला।घायलों को गोपलपुर गौतम नगर चट्टी पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का ईलाज चल रहा है वही सभी की हालत स्थिर बताई गई है।ग्राम प्रधान की सूचना पर मेंहनगर तहसील के राजस्व निरीक्षक रामसिंह मौके पर पंहुच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट तहसीलदार गरिमा रानी जायसवाल को सौंपा दिया तहसीलदार मेंहनगर ने बताया कि घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी और दैवीय आपदा के तहत पीड़िता की मदद की जाएंगी।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर तहसील के जमकी गांव में कच्चा रिहायशी मकान गिरने से एक बच्चे सहित तीन महिलाएं घायल ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …