लालगंज आज़मगढ़ । नगर पंचायत कटघर लालगंज परिसर में चेयरमैन विजय सोनकर द्वारा ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नगर अध्यक्ष विजय कुमार सोनकर ने बताया कि आजमगढ़ के लिए आज का दिन बहुत गर्व का दिन हैं।महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता आभियान को आगे बढ़ाते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कटघर लालगंज नगर पंचायत सभागार में अयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ए. के. शर्मा जी ने हमारे सफ़ाई कर्मियों का सम्मान किया, सभी उपस्थित लोगों से बात किए एवं सदैव हमारे क्षेत्र की हर समस्या का निराकरण करने का वादा किया।जिसके उपरांत सभी सफाई कर्मियों को टी शर्ट व टोपी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव , वरिष्ठ लिपिक अनूप श्रीवास्तव , सफाई नायक चन्द्रमणी यादव , सभासद मिन्ता सोनकर , सुनील सोनकर , गौरव मोदनवाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2021/10/1DBE68D3-FD0E-46B4-9308-15A745ABA790-660x330.jpeg)