मेहनगर आज़मगढ़ । मेहनगर थाना क्षेत्र में भारी बारिश के बाद कच्चे मकानों का गिरना जहाँ लगातार जारी है ताज़ा मामला अहिरौली ग्राम का है जहाँ मकान के गिरने से एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई जानकारी अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के अहिरौली ग्राम निवासी राजकुमार सरोज पुत्र झिलीमिट सरोज का कच्चा मकान अचानक गिर पड़ा जिसमें उनकी पुत्री अंजली सरोज दब गई आनन फ़ानन में स्थानीय निवासियो द्वारा उसे मलबे में से बाहर निकाला मकान में दबने से युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई है जिसका उपचार चल रहा है सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँचे ग्राम प्रधान नीरज कुमार गौंड ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लेखपाल को दी और पीड़ित को शासन की तरफ़ से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया ।
