मेहनाज़पुर आज़मगढ़ । मेहनाज़पुर थाना क्षेत्र के ग्राम डंडवल निवासी गोविद कुमार की बाजनपुर मोड़ पर मोबाइल व रिचार्ज कूपन की दुकान है। शाम लगभग पांच बजे पल्हना की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आए और तमंचे से आतंकित कर नकदी और तीन मोबाइल लूटकर मेहनाजपुर की ओर भाग गए। आगे जाने पर एक मोबाइल सड़क पर गिरी पाई गई। दुकान पर आधार से पैसा निकालने का काम भी होता है। लूट की सूचना पर प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी छुन्ना सिंह के अनुसार व्यापारी की दुकान से तीन मोबाइल की लूट हुई है जिसमें एक मोबाइल सड़क पर पायी गई है। देर रात तक एफआइआर नहीं दर्ज हो सकी थी।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं