लालगंज आज़मगढ़ । सीओ लालगंज मनोज कुमार रंगुवंशी व प्रभारी निरीक्षक थाना देवगांव मंजय सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रंजय कुमार सिंह मय हमराह क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबीर खास ने सूचना मिली की देवगाँव जिवली नहर से जिवली जाने वाली पक्की सड़क के ऊपर कस्वा देवगाँव मे कमालूद्दीन के बल्ली पटरा की दुकान में प्रतिबंधित गोवंश को कही से काट कर कारोबार किया जा रहा है अगर जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है । सूचना पर उप निरीक्षक रंजय कुमार सिंह मौक़े पर पहुच कर चारो तरफ से दुकान के अन्दर दबिश दिया गया तो तीन व्यक्ति गोमांस का कारोबार करते पाए गये पुलिस बल की मदद से मौके पर ही तीनो व्यक्ति को समय करीब 11.00 बजे पकड लिया गया बारी बारी नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम कमालूद्दीन पुत्र नवी दुसरे ने अपना नाम दानिश उर्फ विधायक पुत्र झिनकू तीसरे ने अपना नाम इम्तियाज उर्फ छोटू पुत्र निसार निवासी कस्वा देवगाँव बताया अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर अभियुक्तगणो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्तगण को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रंजय कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह , कांस्टेबल अक्षय प्रसाद , कांस्टेबल सुरेश राजभर व कांस्टेबल ऐश कुमार उपस्थित रहे