मेंहनगर आज़मगढ़ । मेंहनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता लालबहादुर सिंह के पैतृक गांव पंदहा में गुरुवार को अक्षय पात्र संस्थान मथुरा से आए खाद्य सामग्री के तीन सौ पैकेज को असहाय गरीब परिवारों में वितरित किया गया इस अवसर पर खाद्य सामग्री पाकर गरीबो के चेहरे खिल उठे वही इस बावत श्री सिंह ने बताया कि उक्त खाद्य सामग्री अक्षय पात्र संस्थान द्वारा मेरे घर भेज दिया गया था जिसका वितरण किया गया है
बताते चलें कि स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत पंदहा के श्री सिंह की नवनिर्वाचित बहू व ग्राम प्रधान वंदना सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को ग्राम पंदहा , दामा , लौदह इमादपुर , ठोठिया , बहादुरपुर और अमौड़ा के गाँवो में गरीब परिवार व कोरोना काल के असहाय परिवारों को चिंहित कर तीन सौ लोगो को खाद्य सामग्री को खंड विकास अधिकारी एस, एन , गुप्ता व समाजसेवी व अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किया खाद्य सामग्री के दौरान विधवा महिला व विकलांग व्यक्तियों की संख्या अधिक देखी गई खाद्य के पैकेट में आटा , चावल , चना , दाल , चीनी , कडुतेल , रिफाइन , मसाला , हल्दी , नमक दिए गये इस दौरान ग्राम पंचायत दामा प्रधान चन्द्रभूषण सिंह , ठोठिया ग्राम प्रधान राममूरत यादव , लौदह इमादपुर प्रधान डब्बू सरोज , अंशू सिंह , सहित कई लोग उपस्थित रहे ।