तरवॉ आजमगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के जुवां गांव में रास्ते के विवाद को लेकर रात विपक्षियों ने वृद्ध संघ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसे स्वजन ने गम्भीर हालात में सीएचसी में भर्ती कराया जंहा डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार तरवॉ थाना क्षेत्र के जुवां गांव निवासी रामप्रताप 70 पुत्र जयकरन ने विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि रास्ते में बरसात का पानी लगा था जिसे विपक्षियों ने काटकर मेरे खेत में छोड़ दिया। जब शाम को पूछने गया तो कहासुनी करने लगे इतने में सभी ने मिलकर लाठी-ड़डे से मारपीट कर घायल कर दिया।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं