लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड लालगंज के देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत आता बेरमा विशंभरपुर गाँव में समाजसेवीयों द्वारा पौधा रोपण का कार्य किया गया ये कार्य गाँव में स्थित राम जानकी मंदिर के सामने किया गया इस कार्य का नेतृत्व समाजसेवी अरविंद सिंह और अनिल सिंह द्वारा किया जा रहा था जिसमें आम अमरूद शीशम आदि के कई साथ फलदार के दर्जनो पेड़ लगाया गया इस अवसर पर सत्यम सिंह . विकास . अमरनाथ . तेज बहादुर . अरविंद मौर्या . आंशु सिंह . गोलू .विशाल सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं