लालगंज आजमगढ़ । जिले के नए कप्तान अनुराग आर्य ने जिले के समस्त थानों व पुलिस चौकियों पर स्वच्छता मिशन अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके तहत हर मंगलवार को सफाई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को देवगांव कोतवाली में कोतवाल देवगांव मंजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सियाराम यादव क्राइम इंस्पेक्टर, एसएसआई वीरेंद्र सिंह, एसएसआई तारकेश्वर राय, हेड मुहर्रिर मनोज मिश्रा, हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी, नवीन सीसीटीएनएस, आशुतोष तिवारी, यश कुमार, दिलीप कुमार, संदीप सोनकर, सत्येंद्र सिंह पटेल, जेपी रजक, राहुल कनौजिया आदि समेत तमाम स्टाफ के लोग सफाई अभियान में भागीदारी किया।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं