लालगंज आजमगढ़ । मेहनाजपुर में सर्पदंश से अचेत महिला की इलाज के दौरान मौत से परिजनों में कोहराम मच गया जानकारी अनुसार मेंहनाज़पुर थाना क्षेत्र के नोनीपुर गांव निवासी डिपंल देवी उम्र 24 वर्ष पत्नी अवधेश दोपहर को अपने कच्चे मकान से बाहर निकल रही थीं। परिजनों के अनुसार दरवाजे के ऊपर चौखट पर बैठे सांप ने डिंपल के सिर में अचानक डस लिया। खबर लगते ही घर में सनसनी मच गई आनन फ़ानन उसे लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का ग़म का पहाड़ टूट पड़ा मृत डिंपल की डेढ वर्ष की एक पुत्री बतायी जा रही है