लालगंज आज़मगढ़ । उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दस दिवसीय सदस्यता अभियान चला रही है ताकि आगामी चुनाव से पहले प्रदेश में पार्टी को मज़बूत किया जा सके। इसी क्रम में लालगंज में भी कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगातार सदस्यता अभियान चला रहे हैं। आज सोमवार को लालगंज विधानसभा के टिकरगाढ़, सोफिपूर , चिरकिहिट , मईखरगपुर व उबारपुर में लालगंज से कांग्रेस के भावी उम्मीदवार रामानन्द सागर के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के तहत लोगों से जनसम्पर्क किया गया तथा संवाद स्थापित करते हुए लोगों को पार्टी की नीति से अवगत कराया गया। इस मौके पर कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी गई। कई लोगों ने अन्य पार्टियों को छोड़ कर कांग्रेस का दामन भी थामा। रामानन्द सागर ने बताया कि सदस्यता अभियान मे 100 से ज़्यादा लोगों को जागरूक करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलायी गई। उन्होंने कहा कि लालगंज में अगर विकास व विकसित क्षेत्र में बदलना है तो ये सिर्फ़ कांग्रेस ही कर सकती है अन्य सरकारों में क्षेत्र की जनता को केवल ठगा गया है। इस अवसर पर गुलाब चंद एडवोकेट , राफ़े सोहराब , प्रीतम सिंह , डॉक्टर राजेश यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / टिकरगाढ़ व सोफिपूर आदि गांव में कांग्रेस के लालगंज से भावी उम्मीदवार रामानन्द सागर ने सदस्यता अभियान को लेकर किया जनसम्पर्क
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …