लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के चिकित्सकों ने विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित करके गुरुवार को कुल 2216 लोगों का टीकाकरण किया। सीएचसी इंचार्ज डॉ मेजर एसके सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आज भारी भीड़ के बीच लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। उन्होंने बताया कि आज गुरुवार को लालगंज के विभिन्न क्षेत्रों में टीकाकरण में तेज़ी लाने के लिए कैम्प आयोजित किए गये थे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि टीकाकरण के लिए 18 साल से ऊपर के सभी लोग अपना टीकाकरण ज़रूर करा लें। इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नही है। गर्भवती महिलायें भी इसे लगवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर जल्द ही लालगंज में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करके क्षेत्र को टीकाकरण युक्त कर लिया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि आज सीएचसी के चिकित्सकों की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के साथ कई गाँव में भी कैम्प का आयोजन कर के भारी भीड़ के बीच कुल 2216 लोगों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया, जिसमें लोगों को पहली और दूसरी डोज़ का वैक्सीनेशन किया गया।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं