उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक बड़ी खबर सामने निकल के आई है, जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार की तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है.
जानकारी अनुसार , हादसे वाला परिवार इलाहाबाद जनपद का रहने वाला है जो दिल्ली से लौट रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि कार को डिवाइडर से टकराने से यह हादसा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, घटना नसीरपुर इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई है. ईओन कार गाड़ी संख्या यूपी 70 DJ 2909 जो कि आगरा से कानपुर की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई.
इस हादसे में प्रियंका नाम की लड़की को छोड़ बाक़ी सभी लोगों की मौत हो गई है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं