लालगंज आज़मगढ़ । नेटवर्क की समस्या से झेल रहे थानाध्यक्षों को आखिरकार समस्या से निजात मिल गई। अब थानाध्यक्ष नेटवर्क की बहानेबाजी भी नहीं कर सकेंगे। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कुछ थानों के प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों को सीयूजी नंबर के अतिरिक्त नए नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।जिले में सरकारी कार्य के निष्पादन के लिए कुछ थानों के प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों को आवंटित सीयूजी मोबाईल नंबर पर पर नेटवर्क की समस्या के कारण काल कनेक्ट नहीं हो पाती है। जिससें प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों की जनता से वार्ता नहीं हो पाती है। जनमानस की समस्या को ध्यान में रखते हुए समस्या के त्वरित समाधान के लिए जिन प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों के सीयूजी मोबाईल नंबर नेटवर्क की समस्या के कारण नहीं मिल पाते है उनके लिए पूर्व में आवंटित सरकारी सीयूजी नंबर के अतिरिक्त नए नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे जनता की समस्याओ के त्वरित समाधान हो सके।जिसमें देवगाँव कोतवाली में नए नम्बर के रूप में 8810726041 ये नम्बर दिया गया है