लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के पुराने बाईपास पर नहर तक गिट्टी गिरा कर छोड़ दिए जाने से आवागमन काफी कष्टप्रद हो चुका है| मुख्यमंत्री के मई खरगपुर संभावित आगमन को लेकर उस समय गड्ढा मुक्ति के नाम पर इसमें बड़ी गिट्टी तो गिराई गई, मुख्यमंत्री का आगमन भी हुआ और वह चले भी गए लेकिन इसे समतल नहीं किया गया और अगल-बगल गिट्टियां बिखरी होने से आवागमन में लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है| स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इसे अविलंब दुरुस्त कराया जाए ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज पुराने बाईपास पर नहर तक गिट्टी गिरा कर छोड़ दिए जाने से आवागमन हुआ कष्टप्रद
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …