लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के पुराने बाईपास पर नहर तक गिट्टी गिरा कर छोड़ दिए जाने से आवागमन काफी कष्टप्रद हो चुका है| मुख्यमंत्री के मई खरगपुर संभावित आगमन को लेकर उस समय गड्ढा मुक्ति के नाम पर इसमें बड़ी गिट्टी तो गिराई गई, मुख्यमंत्री का आगमन भी हुआ और वह चले भी गए लेकिन इसे समतल नहीं किया गया और अगल-बगल गिट्टियां बिखरी होने से आवागमन में लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है| स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इसे अविलंब दुरुस्त कराया जाए ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो ।
